You are currently viewing गंदा बदबूदार पानी पीने को मजबूर इस क्षेत्र के लोग,नहीं हो रही सुनवाई,देखें वीडियो-Bikaner News

गंदा बदबूदार पानी पीने को मजबूर इस क्षेत्र के लोग,नहीं हो रही सुनवाई,देखें वीडियो-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बदबूदार और गंदगी सा पानी लोगों के घरों में पहुंचने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है। मामला वार्ड 53 से जुड़ा है। जहां पर बीते कई दिनों से बदबूदार पानी आ रहा है। जिसके चलते आसपास के लोगों में उल्टी,दस्त की समस्या होने लगी है। इसी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस सम्बंध में स्थानीय निवासी अजय गौड़ ने बताया कि बीते करीब एक हफ्ते से गंदा पानी आ रहा है। जिसके चलते आमजन गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर है। इस पानी के पीने से कई लोगों को उल्टी,दस्त की शिकायत होने लगी है। कई बार अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है।