राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाबे पैदल जा रहे पदयात्री की ट्रक की टक्कर हो जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के दियातरा के पास 4 सितम्बर की है। इस सम्बंध में कोलायत थाने में मृतक के रिश्तेदार बाबुलाल ने ट्रक टे्रलर नम्बर आरजे-43-जीए-3523 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके चाचा का लड़का प्रेमकुमार अपने मामा के लड़के के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए पैदल जा रहा था। इसी दौरान दियातरा गांव से आगे करीक दो किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे प्रेमकुमार गंभीर घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
