pbm hospital राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आए दिन विवादों में रहने वाले संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम से एक बार फिर लापरवाही की हदें पार कर देने की खबर सामने आयी है। इस बार खबर जनाना विंग से सामने आयी है । जहां पर गर्भवती महिला के पेट में दो भू्रण होने के बावजूद डॉक्टरों ने तमाम जांचे की और 25 टांके लगाते हुए चीरे लगाकर एक भू्रण निकाल दिया।


दरअसल गर्भवती महिला की तबीयत खराब होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉ. खजोटिया की यूनिट ने 19 दिसंबर को महिला की जरूरी सभी जांच करवाई और फिर ऑपरेशन करते हुए 25 टांके लगाकर भू्रण निकाल दिया। जिसके बाद महिला को छुट्टी दे दी गयी। छुट्टी के करीब 4 जनवरी को महिला की तबीयत फिर से खराब हुई और अस्पताल पहुंची तो होश फाख्ता हो गए। जांच के दौरान एक और भू्रण सामने आया। जिसके बाद डॉक्टरों के भी हाथ पांव फूल गए। परिजन लगातार इलाज की गुहार लगाते रहें लेकिन डॉक्टरों ने ठीक ढ़ंग से बातचीत करना भी उचित नहीं समझा।
परिजनों का कहना है कि 19 दिसंबर को जब सोनोग्राफी करवाई गई तो उसी दिन पता क्यों नहीं चला कि पेट में जुड़वां भू्रण है और आज 15 दिन हो गए महिला के पेट में दूसरे भू्रण को अगर इससे महिला की जान चली जाती तो जिम्मेवार कौन होता। फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती किया हुआ है और कोई इलाज नहीं किया जा रहा है
जिसके बाद भाजपा नेता डॉ. भगवान मेड़तिया, वेद व्यास, जसराज सिंवर, विक्रम सिंह राजपुरोहित, भव्य दत भाटी ने डॉक्टरों से संपर्क किया और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये लापरवाही नहंी चलेगी। नेताओं ने कहा कि लगाताार ऐसी खबरों से पीबीएम की साख गिर रही है और ऐसा हम नहीं होने देंगे।



