राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों प्रदेश के 30 अस्पतालों में अधीक्षक के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिनमें बीकानेर के तीन अस्पताल शामिल थे। बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध तीन अस्पतालों के लिए चार चिकित्सकों ने अधीक्षक पद के लिए आवेदन किया है। इनमें दो पीबीएम के लिए तो एक-एक एसएसपी,गंगाशहर अस्पताल के लिए आवेदन किया गया है।
इसमें मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एवं मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा एवं अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. बीएल खजोटिया ने पीबीएम अस्पताल अधीक्षक पद के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा डॉ. सोनाली धवन ने एक बार फिर एसएसबी के अधीक्षक पद के लिए आवेदन किया है। डॉ. बीके बिनावरा ने गंगाशहर अस्पताल के अधीक्षक पद के लिए आवेदन किया है। पिछली बार इस अस्पताल के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं किया था। बता दे कि अगस्त माह में आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए साक्षात्कार भी हुए थे लेकिन किसी का भी चयन नहीं किया गया था। ऐसे में दोबारा आवेदन मांगे गए थे।
बता दे कि बीते करीब चार वर्षो से पीबीएम को स्थाई अधीक्षक का इंतजार है। इस समय डॉ. पीके सैनी कार्यवाहक अधीक्षक के रूप में काम देख रहे हैं। सैनी करीब ढ़़ाई सालों से इस पद पर है। कार्यवाहक अधीक्षकों में से सबसे अधिक कार्यकाल डॉ. सैनी का चल रहा है। इसके अलावा डॉ. सोनाली धवन भी 14 माह से एसएसबी में कार्यवाहक अधीक्षक पद की जिमेदारी निभा रही हैं।
Leave a Comment