You are currently viewing रास्ता खुलवाने गए पटवारी के फाड़े कपड़े और की मारपीट,पिता-पुत्र गिरफ्तार

रास्ता खुलवाने गए पटवारी के फाड़े कपड़े और की मारपीट,पिता-पुत्र गिरफ्तार

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। न्यायालय के आदेश पर रास्ते खुलवाने के लिए पटवारी पर हमला करने और कपड़े फाडऩे की खबर सामने आयी है। अनूपगढ़ से जुड़ ीहै। जहां पर गांव 2 पी में सोमवार को पटवारी के कपड़े फाड़ दिए गए और मारपीट की गयी। पटवारी की रिपोर्ट पर पिता-पुत्र के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है।

 

जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार हर्षवर्धन शर्मा, पटवारी राजेश पायल और लखविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। रास्ता खुलवाते समय लालचंद और उसके पिता भीया राम ने विरोध किया। दोनों ने पटवारी राजेश पायल से हाथापाई की। इस दौरान पटवारी के कपड़े फट गए और गर्दन पर चोट लगी। तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा ने बताया कि इस रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था।

 

करीब एक महीने पहले दोनों पक्षों ने एडीएम को शिकायत की थी। मामला न्यायालय तहसील में पहुंचा। न्यायालय ने रास्ता खुलवाने का आदेश दिया। यह रास्ता कई ढाणियों को जोड़ता है। तहसील कार्यालय ने नोटिस जारी किए थे, लेकिन भीया राम ने रास्ता नहीं खोला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और सरकारी कर्मचारी से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।