अंतर्दृष्टि में विभिन्न गावों के प्रतिभागी हुए शामिल


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रविवार को स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला और गुरु जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण में अंतर्दृष्टि परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें लूनकरनसर उपखंड क्षेत्र के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान और देश-दुनियां से जुड़े विभिन्न पक्षों को जाना। इक्कीस कॉलेज और सीएससी कम्यूटर सेंटर के सौजन्य से आयोजित इस परीक्षा में ढाणी पांडूसर, अमरपुरा, मकड़ासर, कालू, कांकड़वाला, भीखनेरा, लूनकरनसर, फूलदेसर, रोझां, गोपल्याण, पींपेरा सहित विभिन्न गांवों से प्रतिभागी शामिल हुए। इक्कीस कॉलेज के डॉ. हरिमोहन सारस्वत ‘रूंख’ ने बताया कि ‘अंतर्दृष्टि का आयोजन असल में विद्यार्थियों के भीतर छिपी योग्यता की तलाशना है।’ कॉलेज से जुड़े राजूराम बिजारणियां ने ऐसे आयोजनों को बच्चों के मूल्यांकन के लिए मील का पत्थर माना वहीं आशा शर्मा ने बालिकाओं की इस परीक्षा में उपस्थिति को सुखद बताया। सीएससी कम्यूटर सेंटर संचालक ओमप्रकाश बिश्नोई ने कहा कि इस परीक्षा का आयोजन महीने में एक बार किया जाएगा। सुदेश बिश्नोई ने जानकारी दी कि परीक्षा सीनियर और जूनियर वर्ग के आधार पर आयोजित करवाई गई। गौरतलब है कि 14 सितम्बर को आयोजित भव्य समारोह में अंतर्दृष्टि में सफल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!