You are currently viewing बारिश में मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का हिस्सा गिरा,देखे वीडियो

बारिश में मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का हिस्सा गिरा,देखे वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर में सोमवार दोपहर को बारिश हुई। मानसून की पहली बारिश से गर्मी से उसम से राहत मिलेगी। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी पहली बारिश ने प्रशासन के दावों व इंतजामों की पोल खोल दी। एसपी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का एक हिसा ढह गया।

जानकारी के अनुसार वीसी का ऑफिस और बैंक का हिस्सा ढह गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बैंककर्मी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। बारिश के चलते यह हादसा। जिसकी सूचना पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुजन सोनी सहित टीम मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं है।