इस महीने में हो सकते हैं पंचायतीराज और निकायों के चुनाव,पढ़ें खबर-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के अनेक निकायों में करीब 7-8 महीनों से चुनावों का इंतजार किया जा रहा है। लगातार राजनीतिक कार्यकर्ताओं में हलचल है कि आखिर चुनाव कब होंगे। ऐसे में अब सकेंत मिले है कि दिसंबर में पंचायतीराज और निकायों के चुनाव करवाएं जा सकते हैं। इसके लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति द्वारा इन संस्थाओं के पुनगर्ठन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
बता दें कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति द्वारा पुनर्गठन पर तैयार रिपोर्ट आगामी 15-20 दिनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने मंगलवार को उपसमिति की बैठक के बाद यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि पंचायतों और जिला परिषदों के पुनर्गठन को लेकर जिलों से मिले प्रस्तावों, आपत्तियों और सुझावों पर बैठक में चर्चा हुई। वर्तमान में नई पंचायतों और पंचायत समितियों के गठन से संबंधित प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपे जाने के बाद अंतिम निर्णय उन्हीं के स्तर पर लिया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि राज्य में पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी निकायों का कार्यकाल इस वर्ष के अंत में समाप्त हो रहा है, ऐसे में सरकार दोनों चुनावों को एकसाथ कराने पर गंभीरता से विचार कर रही है। यदि यह प्रक्रिया पूरी होती है, तो इससे प्रशासनिक व्यवस्था में समन्वय के साथ चुनाव कराने में सहूलियत होगी और खर्च भी कम आएगा। सरकार की कोशिश है कि पुनर्गठन प्रक्रिया समय पर पूरी कर चुनाव आयोग को आवश्यक सूचनाएं सौंपी जा सकें, ताकि चुनाव समय पर संपन्न हो सकें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!