लिखा-हमला गोलियों से नहीं टेक्नोलॉजी से होगा
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के विवाद लगातार विवाद बढ़ रहा है। यह विवाद अब टेक्नालॉजी पर भी लगातार बढ़ रहा है। भारत ने सोमवार को पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल और मीडया संस्थान को भारत में बैन कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार सुबह पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर दिया।
पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर भारत के खिलाफ बयानबाजी की है। लिखा- पाकिस्तान साइबर फोर्स। अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा।शिक्षा विभाग की ओर से वेबसाइट को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सोमवार रात पाकिस्तानी हैकर्स ने स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट को हैक कर इसी तरह की पोस्ट की थी। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में कंटेंट पोस्ट किया था। हालांकि इन दोनों वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया था।
Leave a Comment