गैंगस्टर लॉरेंस को पाकिस्तानी डॉन की धमकी,बोला-सारे राज खोल दूंगा-Gangster Lawerence Bishnoi

Gangster Lawerence Bishnoi राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है। इस तनाव के चलते दोनो देशों के बीच काफी कुछ बदल गया है। भारत ने पाकिस्तान पर चौतरफ हमला करते हुए व्यापार के साथ-साथ कई कूटनीतिक फैसले भी किए है। जिससे पाकिस्तान को काफी नुकसान होने वाला है।

 

वहीं इस मामले में अब गैंगस्टर की भी एंट्री हो गयी है। पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस गैंग की और से पहलगाम हमले की बदला लेने की धमकी देते हुए आंतकी हाफिज सईट की फोटो पर क्रॉस लगाते हुए बदला लेने की धमकी दी थी। जिसके बाद पाकिस्तानी डॉनल भट्टी ने लॉरेंस को धमकी दी है उसने लॉरेंस को धमकी देते हुए कहा कि अगर ऐसा सोचा भी तो फिर वह चुप नहीं बैठेगा।

लॉरेंस की धमकी से डॉन भट्टी भड़क गया। उसने लॉरेंस को धमकी देते हुए वीडियो जारी किया। इसमें भट्टी ने कहा- मेरा यह वीडियो लॉरेंस के लिए है। जिसने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर वह एक लाख को मारेगा। पहले तो मैं बता देना चाहता हूं कि पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है, तुम किसी भी देश में एक चिडिय़ा तक नहीं मार सकते हो। मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं और तू मुझे भी जानता है कि मेरा सिस्टम क्या है और क्या नहीं?

भट्टी ने आगे कहा था कि मुझे मजबूर न करो कि मैं वे तमाम ऑडियो और वीडियो मैसेज मीडिया में दे दूं, जिसके बाद तुम्हारी सरकार तुमसे सवाल जवाब करे, जिसमें मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को किस राजनेता के कहने पर मारा गया। सिद्धू मूसेवाला को मारने के पीछे कौन है। मेरे लिए देश और इस्लाम पहले है, बाकी सब बाद में है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!