pakistan vs uae राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एशिया कप में लगातार पाकिस्तानी टीम की किरकिरी हो रही है। पहले भारत से हार गए और फिर हैंडशेक को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल भारत के खिलाडिय़ों द्वारा हैंडशेक नहीं करने पर पाकिस्तानी टीम ने मैच रैफरी की शिकायत करते हुए हटाने की मांग की थी। जिसके बाद से विवाद जारी है।


आज यूएई और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 31/2 है। फखर जमान और कप्तान सलमान अली आगा नाबाद हैं। ओपनर सैम अयूब (शून्य) पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। जबकि साहिबजादा फरहान 5 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को जुनैद सिद्दिकी ने आउट किया। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, इसे जीतने वाली टीम सुपर-4 राउंड में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो जाएगी
यह मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ, क्योंकि पाकिस्तानी टीम समय पर स्टेडियम नहीं पहुंची। 14 सितंबर को हैंडशेक विवाद के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग पर अड़े पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को होटल में ही रोक दिया था। क्योंकि आईसीसी ने पीसीबी मैच रेफरी को हटाने की मांग ठुकरा दी थी। इससे नाराज पाकिस्तानी बोर्ड ने टीम को होटल में ही रोक दिया था। टॉस से ठीक पहले पीसीबी ने एक बयान में कहा-पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान और मैनेजर से माफी मांगी है।






