भारत के आगे झुका पाकिस्तान,आखिर माननी पड़ी बात,पाकिस्तान अपनाएगा हाइब्रिड मॉडल

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत की नाराजगी के आगे आखिर पाकिस्तान को झुकना पड़ा। मामला चैंपियन ट्रॉफी का है। भारत लगातार पाकिस्तान नहंी जाने की बात कह रहा था। जिसके बाद आज आईसीसी और पीसीबी के बीच बैठक हुई। जिसमें तय किया गया है कि पाकिस्तान में होने वाली चैङ्क्षपयन ट्रॉफी में भारत के मैच यूएई में होंगे।

 

भारत कोई भी मुकाबला नहीं खेलने पाकिस्तान नहीं जाएग अगर भारत सेमीफाइनल-फाइनल में पहुंचता है तो भी मैच यूएई में होंगे। हालांकि पाकिस्तान ने भी आईसीसी के सामने कुछ शर्ते रखी है। जिसमें मांग की गई है कि भारत में होने वाले भी 2031 तक भारत में होने वाले सभी बड़े इवेंट हाइब्रिड मॉडल में हो।

 

भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान शुरुआत में तो इस बात पर अड़ा रहा कि भारत को पाकिस्तान आना ही होगा। लेकिन, भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आखिरकार हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!