राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। क्रिकेट में आज पाकिस्तान के नाम अनोखा रिकॉर्ड बन गया है जो कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ है। मुल्तान में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच था। इस हार के साथ ही उसके माथे एक कलंक भी लग गया। पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट के 147 साल पुराने इतिहास में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इसकी एक अहम वजह है. यह पहली बार है जब कोई टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद पारी और रनों के अंतर से हारी है।
दरअसल अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि कोई टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए और पारी के अंतर से हार जाए लेकिन मुल्तान टेस्ट में यह रिकॉर्ड टूट ही गया। इस तरह पाकिस्तान के नाम शर्मनाक हार जुड़ गई है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में टीम 220 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरी पारी में पूरी तरह से हावी रहे। पाक ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 823 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में पाक टीम दूसरी पारी में 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Leave a Comment