राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट चैपियंन ट्रॉफी पाकिस्तान में होने जा रहा है। जिसको लेकर लगातार सस्पेंस कायम है। भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर पहले ही बीसीसीआई पहले ही मना कर चुका है। बीसीसीआई का कहना है कि टीम इंडिया नहीं जाएगी। जिसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप सी स्थिति बनी हुई है।
बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दी है कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। अब पाकिस्तान ने आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगा है कि भारत 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके देश क्यों नहीं आएगा। पाकिस्तान बार-बार आईसीसी से एक ही बात पूछे जा रहा है।
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के प्रवक्ता ने बताया है कि पीसीबी ने पिछले सप्ताह ही आईसीसी के लेटर का जवाब दिया था। जहां उन्होंने आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगा है कि टीम इंडिया किस वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। हालांकि बीसीसीआई अपने फैसले पर टिका हुआ है और उनके आधिकारिक रुख के बाद, टूर्नामेंट काफी मुश्किल में आ गया है। आईसीसी अब वैकल्पिक आयोजनों पर विचार कर रहा है। जबकि पीसीबी ने भी आगे की रणनीति के बारे में अपनी सरकार से सलाह मांगी है।
Leave a Comment