राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बढ़ते नशे पर रोकथाम को लेकर लगातार सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। बीते करीब दो माह से बीकानेर में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में अब वीएचपी ने भी सामाजिक सरोकार के इस कार्य में आमजन को जागरूक करने के लिए मैराथन आयोजित करवाने का निर्णय किया है। इस सम्बंध में कार्यक्रम के सह संयोजक बजंरग तंवर ने बताया कि नशा मुक्ति और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन 8 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में होगा। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में शहर के युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की भागीदारी की उम्मीद है। बजरंग दल ने सभी से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाएं और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें।
Leave a Comment