ऑपरेशन सिंदूर: बीकानेर सहित देश के 11 एयरपोर्ट्स पर उड़ाने रोकी,पढ़ें खबर-Operation Sindoor:

Operation Sindoor: राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। जिसके बाद से ही देशभर में एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बॉर्डर से लगने वाले सभी क्षेत्रों में पल-पल की अपडेट ली जा रही है। राजस्थान,गुजरात,पंजाब,जम्मू कश्मीर के कई शहरों के एयरपोर्ट बंद कर दिए गए है। पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं। श्रीनगर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ानें रोकी गई हैं। यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं।
एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की छुट्टी कर दी गई है। सरकार महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और संवेदनशील इलाकों के लिए कुछ और कदम भी उठा सकती है। 11 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!