बीकानेर से एकमात्र योगेश कुमार झा की लगी लॉटरी, आया बुलावा





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है… वो किस्मत वाले होते हैं, माता जिनको याद करे। एक धार्मिक गीत जिसे प्रसिद्ध गीतकार चंचल ने गाया था। कांता खतुरिया कॉलोनी निवासी योगेश कुमार झा पर सटीक बैठता सा प्रतीत हो रहा है। जिन्हें फिलहाल माता ने तो नहीं लेकिन अपने भक्त को महादेव ने जरुर याद कर लिया है। भगवान शिव के परम भक्त योगेश झा उन खुश किस्मत लोगों में शामिल हैं, जिन्हें कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

बीकानेर में एक मात्र जिनका चयन यात्रा के लिए निकाली गई लॉटरी से हो गया है। झा ने सभी औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली है। योगेश अपनी यात्रा 6 अगस्त से शुरु करेंगे। यहां यह बताना आवश्यक है कि पिछले पांच साल से बंद कैलाश मानसरोवर की यात्रा इस वर्ष ही फिर से शुरु की जा रही है। इसके लिए योगेश कुमार झा ने बड़े मन से आवेदन किया था। यह अर्जी स्वीकार होने के बाद योगेश का आत्मविश्वास भी बढ़ गया है और भगवान के प्रति भक्ति का भाव भी हिलोरे ले रहा है। झा के चयन पर परिवार ही नहीं, रिश्तेदार और मित्र भी बधाईयां दे रहे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!