Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। बीते दिनों पुलिस द्वारा कई आवासीय कॉलोनियों में सर्च चलाया गया। वहीं आज सुबह से ही कई क्षेत्रों में हथियारबंद जवान भी तलाशी लेते हुए दिखाई दिए। इसी कड़ी में नापासर पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाखों की अफीम जब्त की है। यह कार्रवाई नापासर और डीएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से की है।
पुलिस टीम ने नापासर रेलवे स्टेशन के पास काली माता मंदिर के पास एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान जसरासर क्षेत्र के रहने वाले शंकरलाल के पास अवैध अफीम मिली। पुलिस ने युवक के पास से 1 किलो 900 ग्राम अफीम जब्त की है। जिसकी बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।