राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। केंद्र सरकार ने लगातार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के मुद्दे उठा रही है। उम्मीद की जा रही थी कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार 16 दिसंबर को लोकसभा में दी यूनियन टेरेटरीज संशोधन बिल 2024 और संविधान संशोधन बिल (100 और 29) पेश करेंगे लेकिन अब इस बिल को लेकर केंद्र ने एक बड़ा फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, अब इस बिल को सोमवार को पेश नहीं किया जाएगा। लोकसभा में 16 दिसंबर की सोमवार की संशोधित कार्य सूची में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक सूचीबद्ध नहीं है। इसे कल 16 दिसंबर लोकसभा में पेश नहीं किया जा सकेगा। पहले यह बिजनेस की लिस्ट में था, लेकिन अब संशोधित सूची में नहीं है। ऐेसे में आगामी दिनों में इसे पेश किया जा सकता है।

Leave a Comment