You are currently viewing दो ट्रकों की भिड़ंत में एक की मौत,जेसीबी से वाहनों को किया गया अलग

दो ट्रकों की भिड़ंत में एक की मौत,जेसीबी से वाहनों को किया गया अलग

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो ट्रकों की भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसमें एक ड्राइवर की मौत हो गयी। हादसा नेशनल हाईवे संख्या 52 पर हुआ। चुरू के सादुलपुर में गांव लुटाणा पूर्ण के पास यह भिड़ंत हुई है।
हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर की मौत और एक गंभीर घायल हो गया। हादसे में घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद हिसार ले जाया गया। दुर्घटना में एक ट्रक का हिस्सा ही अलग हो गया। ट्रक में फंसे ड्राइवर को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग करवाकर लगभग एक घंटे बाद सड़क पर लगा जाम खुलवाया। हादसे की सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान पजाब के मोहब्बतपुरा निवासी दर्शन सिंह के रूप में हुई है। जो कि अपने ट्रक में झाड़ भरकर पंजाब की तरफ जा रहा था। मगर सामने से रोंग साइड से एक ट्रक ड्राइवर ट्रक को तेज गति से चलता हुआ लाया और पंजाब की ओर जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी।