Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों का नशीला पदार्थ जब्त किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में नोखा पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 106 किलो अवैध डोडा जब्त किया है।
पुलिस ने बीरमसर गांव के हंसराज को गिरफ्तार किया है। आरोपी हुंडई कार से मादक पदार्थों की तस्करी करता था। पुलिस ने आरोपी से बरामद डोडा पोस्त और उपयोग की गई कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ कर रही है।