Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो दोस्तों का अपहरण कर ले जाने और मारपीट कर छीना झपटी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 16 जुन 2025 को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बैठा था। इस दौरान आरोपी मनोज कुमार व अन्य लोग आए। आरोपी उसे उठाकर ले गए और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने दोनो दोस्तों के पास से चांदी,नकदी और मोबाइल छीनकर ले गए।
जिसके बाद आरोपियों ने दोनो के कपड़े उतार कर वीडियो बना लिए और जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परिवादी ने बताया कि हमने आरोपी से 20 हजार रूपए लिए थे लेकिन अब वह डेढ़ लाख रूपए मांग रहा है। ऐसे में हमारे को जान का खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान थानाधिकारी अमित स्वामी की टीम ने कार्रवाई करते हुए विक्रम को गिरफ्तार किया है।