राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डेढ़ महीने के नवजात के पालना गृह में मिलने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के मातृ शिशु अस्पताल परिसर की है। जहां पर पालना गृह में किसी ने एक मासूम नवजात को छोड़ दिया। चार किलो वजन का यह नवजात करीब डेढ़ महीने का बताया जा रहा है। रात करीब डेढ़ बजे पालना गृह के सेंसर अलार्म की आवाज पर लेबर रूम का स्टाफ मौके पर पहुंचा। जहां पालना गृह में मासूम नवजात रोता हुआ मिला।
अस्पताल प्रशासन ने चाइल्ड हेल्पलाइन टीम और अस्पताल चौकी पुलिस को सूचना दी। पीकू वार्ड में भर्ती नवजात डॉक्टर ने प्राथमिक जांच की है। जिसमें नवजात स्वस्थ बताया जा रहा है। इसके अलावा नवजात की रूटीन और अन्य जांचें की जा रही हैं। जिसके बाद नवजात की सारी स्थिति सामने आएगी।