राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब के ठेके में सेंधमारी कर डेढ़ लाख रूपए चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में धीरासर निवासी लीलाधर सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 17 सितम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह दुकान बंद करके चला गया था। इसी दौरान देर रात को अज्ञात चोरों ने शराब की दुकान में सेंधमारी कर एक लाख बावन हजार रूपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
