HTML tutorial


]

आईजी के निर्देशों पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने दी दबिश,134 पर की कार्रवाई




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने एक साथ सैकड़ों स्थानों पर दबिश देकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर ओमप्रकाश पासवान के निर्देशों पर रेंज के चारों जिलों में की गयी। आईजी के निर्देशों पर एक दिवसीय एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत 872 पुलिसकर्मियों की 186 टीमों ने 825 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस टीमों ने इस दौरान 134 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस टीम ने 38 स्थाई वारंटी,वाछित को पकड़ा। वहीं 65 ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जो कि सार्वजनिक स्थानों पर शांति भग कर रहे थे। 7 आबकारी अधिनियम के तहत दो को गिरफ्तार किया गया। वहीं 75 लीटर अंग्रेजी शराब,16.30 लीटर देशी शराब,13 लीटर हथकढ़ जब्त की गयी। पुलिस ने 9 एनडीपीएस के प्रकरण दर्ज किए है। जिनमें 70 किलो डोडा,26 ग्राम गांजा,करीब 10 ग्राम स्मेक को जब् किया है। पुलिस टीम ने अन्य अपराधों लिप्त आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!