HTML tutorial


]

ठाकुरजी की पुण्यतिथि पर कल लाखूसर में होगा कार्यक्रम ‘एक शाम ठाकुर जी के नाम’




राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के नजदीक गांव बदरासर के ठाकुरजी मंदिर के सिद्धपीठ पुजारी स्वर्गीय भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 11वीं बरसीं पर उनकी जन्म भुमि गांव लाखूसर में मगंलवार को भव्य कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सामुहिक श्रद्धाजंलि सभा, सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल भजन संध्या को लेकर तैयारियां को दिया अंतिम रूप दिया गया। सोमवार को आयोजनकर्ता जैना महाराज ने बताया कि मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लेकर युवाओं की टीम तैयारियां को अंतिम रूप दिया। कार्यक्रम आयोजक जैना महाराज ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत सरजुदास जी महाराज,सागर के रामेश्वरानंद महाराज, शिवबाड़ी के विमर्शानन्द महाराज, श्री बाला जी सेवा धाम से महामंडलेश्वर श्री बजरंग दास जी महाराज ,खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा नेता रविशंकर मेघवाल,नोखा प्रधान आत्माराम तर्ड, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, विप्र सेना प्रमुख सुनिल तिवाड़ी, देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया उधोगपति, राजाराम धारणियां, रामरतन धारणियां, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जुगल राठी, जितेन्द्र राजवी, पूर्व युआईटी चैयरमैन महावीर रांका, विजय उपाध्याय, के साथ राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान भजन संध्या में मुख्य कलाकार गजेन्द्र राव एण्ड पार्टी, नवदीप बीकानेरी ,मास्टर नानू , प्रेरणा पंचारिया,सम्पत उपाध्याय , भीखाराम जाजड़ा , भगवान पंचारिया, राजु जाजड़ा,एण्ड पार्टी, व बाल कलाकारों के साथ अन्य कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। बता दे कि भाजपा के युवा नेता जैना महाराज के नेतृत्व में हर वर्ष ठाकुर जी महाराज की याद में भव्य कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों के अलावा बीकानेर शहर के भी लोग पहुंचते हैं। इस बार कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री के साथ अनेक विधायक और नेता शिरकत करेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!