राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। निजी स्कूल की बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा पीएचसी के पास की है। जहां पर स्कूल बस चालक बस को बैक ले रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे बैठे वृद्ध को बस ने टक्कर मारी दी। टक्कर लगने से 80 वर्षीय शोभादास पुत्र रतिदास घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और निजी स्कूलों की बेलगाम रफ्तार को लेकर रोष प्रकट किया। मृतक हनुमानजी मंदिर का पुजारी बताया जा रहा है।
निजी स्कूल बस की टक्कर से वृद्ध की मौत
