अब बिना क्लिक कें भी देख पाएंगे व्हाट्सअप स्टेटस,मिला यूजर को नया ऑप्शन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुनियाभर में पॉपलुर मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सअप ने नया फीचर रोलआउट किया है। अब कोई भी व्यक्ति का स्टेटस बिना देख पाएंगे। अब यूजर्स के लिए दोस्तों का स्टेटस अपडेट्स देखना काफी आसान हो गया है। यूजर्स अब स्टेटस को बिना ओपन किए भी देख सकते हैं। नया अपडेट आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म के लिए स्टेबल वर्जन में रिलीज किया गया है। मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में अब यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स के लिए डेडिकेटेड सेक्शन मिल गया है।

 

पहले इसमें प्रोफाइल फोटो के साथ गोलाकार अपडेट्स दिखाए जाते थे लेकिन नए लेआउट में वर्टिकल स्टेटस दिख रहे हैं और उन पर टैप किए बिना, उन्हें ओपन किए बिना ही झलक मिल सकती है। इसका फायदा ये है कि इस तरह स्टेटस देखने पर सामने वाले को आपका नाम स्टेटस देखने वालों की लिस्ट में नजर नहीं आएगा।

 

अगर आपको अब तक ये स्टेटस अपडेट्स का नया फीचर नहीं मिला है तो आप ऐप को लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर पर जाना होगा और वहां से वॉट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा। बता दें कि इस नए फीचर का लुक कुछ हद तक इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह ही है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी ही कुछ ऐसे ही नजर आती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!