Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल और कृषि मंत्री बाबा किरोड़ी के बीच अब सुलह हो गयी है। दोनो ने एक दूसरे को लेकर तेवर बदल गए है। डॉ. किरोड़ी ने कहा- मेरे बयान से हनुमान बेनीवाल आहत हुए तो मैं मीडिया के सामने माफी चाहता हूं।
इस पर बेनीवाल ने कहा- डॉक्टर साहब मेरे बड़े भाई हैं, उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही बेनीवाल ने डॉक्टर किरोड़ी से नरेश मीणा को जेल से छुड़वाने की मांग रख दी। इससे पहले दोनों एसआई भर्ती मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर झगड़े थे और एक-दूसरे को चोर-लुटेरा बताया था।
आरएलपी सांसद बेनीवाल ने कहा- हम आमने-सामने होते तो झगड़ा भी नहीं होता। टीवी वालों ने मुद्दा ही घुमा दिया। मैंने कहा कि सरकार पर्दा डाल रही है, टीवी वालों ने मेरे हवाले से कह दिया कि डॉक्टर साहब पर्दा डाल रहे हैं। ऐसा कहकर हमें लड़ाया, अपना काम निकाला, टीआरपी बढ़ाई और भाग गया।