HTML tutorial



]

अब राठौड़ आए सामने बोले-निर्दलीय विधायकों के लिए बनाए गए थे जिले















जिलों को रद्द करने के बाद जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीजेपी की भजनलाल शर्मा सरकार ने राजस्थान के 9 जिलों और 3 संभागों को रद्द कर दिया है। ये जिले और संभाग पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए थे। अशोक गहलोत ने इस निर्णय पर सवाल उठाया है। इस पर बीजेपी नेता मदन राठौर ने जवाब देते हुए कहा कि हमने गहलोत सरकार की गलतियों को सुधारा है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा, उन्होंने(अशोक गहलोत) केवल अपनी सरकार को बचाने के लिए ऐसा किया क्योंकि गहलोत सरकार पहले से ही अल्पमत में थी। सरकार गिरने की आशंका को देखते हुए उन्होंने निर्दलीय विधायकों को खुश करने के लिए जिले बनाए और घोषणा की।
मदन राठौर ने आगे कहा, विकेंद्रीकरण होना चाहिए ये मैं भी मानता हूं लेकिन कम से कम अनुपात का ध्यान रखना चाहिए। हमारी सरकार ने एक समिति का गठन किया जिसने एक रिपोर्ट दी और फिर ये फैसला लिया गया।

 

वहीं इससे पहले गहलोत ने कहा था कि राजस्थान का एरिया हिंदुस्तान में सब राज्यों में सबसे बड़ा है। एरिया बड़ा होता है तो प्रशासनिक दृष्टिकोण से सुशासन नहीं दे सकते। दूरियां बहुत होती हैं और बनाई गई योजना लागू नहीं हो पाती है। मॉनिटरिंग नहीं हो पाती। यह सोचकर पब्लिक इंटरेस्ट में फैसला किया गया था। हमारे फैसले को एक के बाद एक जानबूझकर लागू नहीं किया जा रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!