बीकानेर में पीएम मोदी के बयान पर अब राहुल गांधी ने उठाए सवाल





कैमरों के सामने ही क्यों होता है खून गर्म
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज पीएम नरेन्द्र मोदी बीकानेर के दौरे पर रहे है। जहां पर पीएम मोदी ने हजारों करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। वहीं आमजन को सबोंंधित करते हुए पािकस्तान को लेकर सख्त संदेश दिया। जिसको लेकर अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाए है।
पीएम मोदी के बयान के बाद राहुल गांधी ने तीन सवाल किए है। जिसमें
आतंकवाद, पाकिस्तान के बयान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावे पर हैं।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में पूछे सवालों के साथ पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की वीडियो क्लिप भी अपनी जोड़ी है।
इसमें पीएम मोदी कहते सुनाई दे रहे हैं- पाकिस्तान की तरफ से जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा। तो भारत ने भी उस पर विचार किया।
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा- मोदी जी खोखले भाषण देना बंद कर दीजिए। सिर्फ इतना बताइए…आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया। राहुल के पीएम से 3 सवाल…
आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया
ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी
आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है
बता दे कि बीकानेर के पलाना में पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता। इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया है। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।

HTML tutorial
HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!