अब सस्ती दर पर मिलेगी औषधि केन्द्र में दवाएं,महाराज अग्रसेन जी जयंती पर हुआ आयोजन


लूणकरणसर कस्बे से जुड़ी खबरें
प्रधानमंत्री जन औषधि का उद्घाटन आज लूणकरणसर कस्बे में हुआ
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले के अंदर प्रधानमंत्री जन औषधि की आठवीं दुकान का लुणकरणसर कस्बे में उद्घाटन हुआ । भाजपा कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्याणी,मेडिकेयर समिति के सदस्य सावंतराम पंचार,और विनोद चोपड़ा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि के ओनर विशाल नौलखा ने बताया जो दवाइयां हॉस्पिटल में नहीं मिलती वह एकदम सस्ती दर पर उपलब्ध होगी ।आमजन को दुकानों से महंगी दवाइयां खरीदनी नहीं पड़ेगी । इस अवसर पर संपत नौलखा,पेमाराम गोदारा शंकर गोदारा चंद्रमोहन डाल बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे ।

लूणकरणसर में महाराज अग्रसेन जयंती पर मंगल आरती और प्रसाद का वितरण
अग्रसेन जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिर परिसर में अग्रवाल समाज द्वारा भगवान अग्रसेन जी की मंगल आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परचुन संघ के अध्यक्ष नवरत्न अग्रवाल,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गणेश गोरीसरिया ने बताया कि हम हर साल आयोजन करते हैं और इस अवसर पर समाज के महिलाएं और पुरुष इक_ा होकर भगवान अग्रसेन जी की मंगल आरती करते हैं। एक साथ सभी मिलकर प्रसादी ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर सुंदर अग्रवाल,विनोद गुप्ता,निरंजन गुप्ता ,पवन खेतान ,प्रवीण खेतान,अंकित अग्रवाल अंकुर अग्रवाल,कमलेश बांसल,समाज के महिलाएं भी शामिल थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!