राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच देश के कई राज्यों में एयरपोर्ट बंद है। पहले यह एयरपोर्ट 10 मई तक बंद किए गए थे। जिसके बाद आज शाम को इस सम्बंध में बड़ा फैसला किया गया है।
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देश के 24 एयरपोर्ट को 14 मई तक बंद रखने का फैसला किया है। पहले इसके लिए 10 मई तक की तारीख तय की गई थी। गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की थी कि 24 एयरपोर्ट 10 मई तक आम नागरिकों के लिए बंद रहेंगे। अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर एयरपोर्ट बंद होने और सुरक्षा प्रोटोकॉल की जानकारी लेने के लिए कहा है।
इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट आने-जाने वाली सभी फ्लाइटे 10 मई तक रद्द कर दी हैं। चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, जैसलमेर, पठानकोट, जम्मू, बीकानेर, लेह, पोरबंदर और अन्य शहरों में हवाई अड्डे 14 मई तक बंद रहेंगे।

Leave a Comment