HTML tutorial

अब सीधे बीकानेर से होगा साइबर ठगी से जुड़ी शिकायतों का निपटारा





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजीटल होती दुनिया में साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते सैकंडों में प्रलोभन देकर ठगी की जा रही है। साइबर ठगी लगातार नई तकनीक से ठग्ी कर रहे हैं। इसी बीच बीकानेर की जनता के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। अब साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों का निपटारा बीकानेर में हो पाएगा। पहले 1930 की कॉल राष्ट्रीय स्तर पर काम करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

 

अब 1930 की कॉल करने पर सीधे कॉल रानी बाजार ओवर ब्रिज के पास स्थित अभय कमांड सेंटर जाएगी और रिसीव होगी। जिसके लिए 24 घंटे एक टीम काम करती रहेगी। ऐसे में शिकायतों पर एक्शन और निपटारा भी तेजी से होगा। जिसकी शुरूआत आज एसपी कावेन्द्र सागर,अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,साइबर थाने के प्रभारी खान मो. के नेतृत्व में किया गया।

error: Content is protected !!