राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मंगलवार की सुबह बड़े खौफ के साथ शुरू हुई। उतर भारत सहित बांग्लादेश,नेपाल,भूटान में भूंकप के झटके महसूस किए गए है। भारत में दिल्ली-एनसीआर, बिहार और पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 थी। इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम, उत्तराखंड में भी दिखा। फिलहाल भारत में भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। नेपाल और चीन में भी नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं मिली है। बता दे कि बीते दिनों भी हरियाणा में लगातार दो बार और जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि अरावली पर्वतमाला में कुछ दरार आ गयी है। जिसके चलते यह झटके लगातार मिल रहे हैं औरआने वाले समय में भी आते रहेंगे।
Leave a Comment