राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 9वीं कक्षा के छात्र के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। छात्र नितेश कुमावत 17 सितम्बर को बीकानेर अपने घर गणेश चौपड़ा बाड़ी शिव मंदिर के पास से बस में सांडवा बीदासर हॉस्टल जाने के लिए बैठा था। जो कि ना तो हॉस्टल पहुंचा है और ना ही कोई सूचना मिली है। परिजनों ने बताया कि नितेश 9वीं कक्षा का छात्र है और देशनोक में लॉस्ट किसी के फोन से बातचीत हुई थी। परिजन परेशान है और रिश्तेदारों,पडोसियों और दोस्तों के भी पता किया लेकिन अब तक कुछ जानकारी नहीं मिल पायी है। जिस किसी को भी दिखे तो प्रभु राम कुमावत 9602191110 नम्बर पर सूचना अवश्य देवें।
