राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद लॉरेंस के खिलाफ एनआईए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल विश्नोई पर इनाम घोषित किया है। जांच एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 2022 एनआईए की ओर से दर्ज मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।बता दें कि बाबा सिद्दकी केस में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है।
अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई है। उस पर बाबा सिद्दीकी शूटर्स से स्नैपचैट के जरिए संपर्क में रहने और बाबा सिद्दकी और जिशान की फोटो शूटर्स को स्नैपचैट पर भेजकर सुपारी देने का आरोप है। अनमोल बिश्नोई फिलहाल अमेरिका में रहकर लॉरेन्स के गैंग को ऑपरेट कर रहा है। बता दें कि अनमोल बिश्नोई पर 18 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है। बाबा सिद्दकी की हत्या के मामले में लॉरेंस विश्नोई के साथ-साथ अनमोल विश्नोई का नाम भी शामिल है।
Leave a Comment