नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खबर,विभिन्न विभागों के इतने पदों पर होगी भर्ती

राजस्थउउान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। इसको लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड 25 नवम्बर को भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा। जिसके चलते जूनियर इंजीनियर (जेईएन) के 830 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड और पंचायती राज जैसे विभागों में अलग-अलग पदों पर इंजीनियर की भर्ती होगी।

जानकारी के अनुसार बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर के कुल 830 पदों में से 730 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के, जबकि 100 पद अनुसूचित क्षेत्र के होंगे। अगले साल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसका रिजल्ट भी अगले साल ही जारी कर उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्ति देने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। फिलहाल पंचायती राज विभाग में 185 पदों पर ही जूनियर इंजीनियर की भर्ती निकाली गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!