राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रीट का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए राहत की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान देते हुए बताया कि रीट की तैयारी कर रहे युवा अब अगले महीने ही आवेदन कर पाएंगे। दिलावर ने कहा कि नवम्बर के दूसर सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। वहीं जनवरी के तीसरे सप्ताह में पेपर करवाए जाएंगे। जिसको लेकर रिव्यु किया जा रहा है।
जो अभ्यर्थी रीट क्वालिफाई करेंगे, उन्हें ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- राजस्थान सरकार नवंबर के दूसरे सप्ताह में रीट की विज्ञप्ति जारी करेगी। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक महीने का वक्त दिया जाएगा।फिलहाल शिक्षा विभाग में रिक्त चल रही पोस्ट के साथ ही टीचर्स की पदोन्नति के बाद पदों की संख्या का रिव्यू किया जा रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि राजस्थान में टीचर्स के कुल कितने पद फिलहाल रिक्त हैं। उसके आधार पर ही शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
Leave a Comment