राजधानी जाने वाले यात्रियों के लिए खबर,बंद रहेगी रेल सेवा





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से राजधानी के लिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग-कार्य होने के कारण जुलाई महीने में बीकानेर से दिल्ली के बीच रेल सेवा पूरी तरह बाधित रहेगी। रेलवे के मुताबिक बीस जुलाई से 27 जुलाई तक इस मार्ग पर रेल गाडिय़ां रद्द रहेगी। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सरायरोहिल्ला दिनांक बीस जुलाई से 27 जुलाई तक (08 ट्रिप) यह रेल सेवा पूर्ण रूप से रद्द रहेगीढ्ढ इसी तरह गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सरयारोहिल्ला-बीकानेर दिनांक 21 जुलाई से से 29 जुलाई तक (09 ट्रिप) रेल सेवा पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।

HTML tutorial

इस दौरान ये सेवाएं भी बाधित रहेगी
गाडी संख्या 12464 बीकानेर-दिल्ली सरायरोहिल्ला दिनांक 26.07.25 को (01ट्रिप) यह रेलसेवा पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22463 दिल्ली सरायरोहिल्ला- बीकानेर दिनांक 25.07.25,27.07.25 (02 ट्रिप) यह रेलसेवा पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!