HTML tutorial


]

नववर्ष पर खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए खबर,ये रहेगी दर्शन की व्यवस्था




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नववर्ष पर बाबा खाटूश्याम के जाने वाले भक्तों के लिए खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने जानकारी दी है कि नववर्ष पर आने वाले भक्तों के लिए 14 दर्शन कतारें बनाई गई है। इसी के माध्यम से दर्शन होंगे अन्य किसी भी पृथक विशेष दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी। नववर्ष पर होने वाली अपार भीड़ की संभावनाओं के मद्देनजर सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा व एसपी भुवन भूषण यादव ने खाटूश्यामजी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

31 दिसंबर व 1 जनवरी को खाटूधाम में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और 4 आरएसी बटालियन सहित एक हजार सुरक्षाकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है। नव वर्ष पर प्रशासन ने फाल्गुन मेले की तर्ज पर व्यवस्थाएं करते हुए इस बार एक नए दर्शन मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। जिससे रींगस रोड़ से डाइवर्जन की तरफ मंदिर जाने वाली भीड़ का दबाव कम होगा।
श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने जानकारी दी है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 दोपहर तक बाबा श्याम के केवल नियमित दर्शन ही होंगे। वीआईपी दर्शन करने की अलग से कोई व्यवस्था नहीं रहेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!