राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अगले साल 2025 में करवाई जाने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत अगले साल 31 अलग-अलग पदों और विभागों में की जाने वाली भर्ती के लिए 162 परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी। इसमें असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्री) के लिए एग्जाम होगा। वहीं, आरएएस और अधीनस्थ सेवाओं (आरएएस) के लिए प्री-एग्जमा 2 फरवरी को करवाया जाएगा।
आरपीएससी के शेड्यूल के मुताबिक परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके इसे देखते हुए कैलेंडर जारी किया है। मौजूदा साल में कई परीक्षार्थियों को कुछ परीक्षाओं की तैयारियां करने का समय नहीं मिला। इसे देखते हुए 10 भर्ती परीक्षाओं की पूर्व में प्रस्तावित तारीख में संशोधन और 7 अन्य भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि को सम्मिलित करते हुए आगामी साल का कैलेंडर जारी किया है। अगले वर्ष सबसे ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाएं जुलाई महीने में करवाई जाएगी। इस महीने में कुल 7 विभागों की परीक्षाएं करवाना प्रस्तावित किया है। वहीं, मई माह में 7 परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।
Leave a Comment