पार्षद के लिए दौड़भाग कर रहे नेताजी के लिए आई खबर,मंत्री ने बताया कि कैसे और कब होगा चुनाव

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के अनेकों निकायों में इस वर्ष कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में अपने-अपने क्षेत्र से पार्षद के लिए मौका देख रहे युवाओं के लिए खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 2025 में सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। ऐसे में उन 91 निकायों में समय से पहले चुनाव होंगे, जिनका कार्यकाल 2026 तक है। वहीं, जयपुर, जोधपुर एवं कोटा सहित 56 निकायों में चुनाव समय पर होंगे। खर्रा के बयान से स्पष्ट हो गया है कि भरतपुर, बीकानेर, पाली, अलवर एवं उदयपुर नगर निगम, 16 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में इस साल चुनाव नहीं हो सकेंगे। निकायों का कार्यकाल नवंबर में पूरा हो रहा है।

 

इन निकायों का कार्यकाल 6 माह या इससे ज्यादा बढ़ाकर प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे। खर्रा के इस बयान को वन स्टेट वन इलेक्शन की ओर भी सरकार का एक बड़ा कदम माना जा रहा है। खर्रा ने यह भी कहा कि इस साल निकाय चुनाव नहीं कराए जाएंगे। वन स्टेट, वन इलेक्शन की दिशा में काम किया जा रहा है। इसलिए निकायों में एक साथ चुनाव करवाए जाएंगे। निकायों का विस्तार किया जाना है, इसके बाद वार्डों का पुनर्गठन होगा। ऐसे में साफ है कि बीकानेर नगर निगम के वार्डो में पार्षदों के लिए तैयारी कर रहे नेताजी को इंतजार करना होगा साथ ही संगठन और जनता के बीच काम करने का मौका भी मिल गया है। बता दे कि बीकानेर में फिलहाल 80 वार्ड है अगर पुनगर्ठन होता है तो 100 वार्ड होने की उम्मीद है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!