राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नवजात का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना सूरतगढ़ से जुड़ी है। जहां पर शहर के वार्ड नंबर-38 में एक खाली प्लॉट के अंदर कुता नवजात का शव मुंह में दबाए दिखाई दिया। लोगों की नजर जब कुत्ते पर पड़ी तो उन्होंने कुत्ते से बच्चे का शव छुड़वाकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस टीम का जाब्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी लेने के साथ ही शव का मुआयना किया। हालांकि कुत्ते के मुंह में नवजात का आधा ही शव था।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया- नवजात के शव को कुत्ता किसी अन्य सुनसान क्षेत्र से वार्ड-38 के विश्वकर्मा मंदिर के पास लेकर आया था। ऐसे में पुलिस ने संभावना जताई कि या तो नवजात का आधा शरीर कहीं कचरे के ढेर में पड़ा होगा। वहीं डॉग्स ने उसे चबा डाला होगा। पुलिस ने नवजात के शव को सावधानी पूर्वक कार्टून में शिफ्ट कर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया है। वहीं मामले की पड़ताल शुरू की है।
Leave a Comment