राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। एक समय में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खास रहे लोकेश शर्मा ने अब पाला बदल लिया है। लोकेश शर्मा सरकारी गवाह बन गए है। ऐसे में आने वाले दिनों पूर्व सीएम की मुश्किले बढ़ सकती है। माना जा रहा है थ्क आने वाले दिनों में पूर्व सीएम को एजेंसी दिल्ली पुछताछ के लिए भी बुला सकती है। लोकेश शर्मा ने बताया कि पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी एप्लीकेशन को मंजूर कर लिया है। बता दें, कि राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग केस मामले में पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा की तरफ से सरकारी गवाह बनने की एडवोकेट रोहन वाधवा ने अपील लगाई थी।
बता दे कि 25 नवम्बर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया था। लोकेश शर्मा को दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, गिरफ्तारी के तुंरत बाद उनको अग्रिम जमानत भी मिल गई थी। उसी समय अंदाजा लगाया जा रहा था कि लोकेश शर्मा सरकारी गवाह बन सकते हैं। चर्चा है कि अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत, तत्कालीन गृह सचिव सहित कई अधिकारियों से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पूछताछ कर सकती है।