बीकानेर संभाग से खबर: बॉर्डर इलाकों में लगाए गए नए प्रतिबंध-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर इलाकों में अब धीरे-धीरे दिनचर्या सामान्य हो रही है। जिसके चलते कई प्रतिबंध वापस लिए जा रहे हैं। अब इसको लेकर बीकानेर संभाग से खबर सामने आयी है। खबर श्रीगंगानगर से जुड़ी है। श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने आदेश जारी किए हैं। इसके तहत श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और घड़साना उपखंडों में सीमा से सटे 3 किलोमीटर क्षेत्र में विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई भी व्यक्ति इस प्रतिबंधित क्षेत्र में आ-जा नहीं सकेगा।

 

सीमावर्ती खेतों में कृषि कार्य के लिए जाना तभी संभव होगा, जब व्यक्ति के पास सीमा सुरक्षा बल, सेना या प्रशासनिक अधिकारी की अनुमति होगी। इस दौरान किसी प्रकार की लाइट, टॉर्च या वाहन की हेडलाइट जलाने पर भी रोक रहेगी। तेज रोशनी, तेज आवाज, लाउडस्पीकर, बैंड, डीजे या किसी भी ध्वनि यंत्र का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!