HTML tutorial


]

खाद्य सुरक्षा में जोड़े जाएंगे नए नाम,31 तक करवा लें केवाईसी अन्यथा हट जाएगा नाम,केबिनेट हुए ये फैसले,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की सरकार ने आज केबिनेट बैठक में कई फैसले लिए है। जिनमें मुख्यत जिलों को समाप्त करने को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। सता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री सुमित गोदारा और मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी है।
भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बजट घोषणा की क्रियान्विति की है, हमने जनघोषणा पत्र के काम भी पचास फ़ीसदी से अधिक पूरे किए और राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम सफल रहा है।
बता दें, गहलोत राज में बनाए गए 9 नए जिलों को भजनलाल सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए रद्द कर दिया
जिलों को रद्द करने के निर्णय को लेकर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि चुनाव से पहले नए जिले और संभाग बनाए गए थे। वह व्यवहारिक नहीं थे। सीईटी की वैद्यता को लेकर भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। अब सीईटी की वैद्यता को तीन साल किया गया है। इससे पहले सीईटी की वैद्यता एक साल होती थी, लेकिन भजनलाल कैबिनेट ने अब इसकी वैद्यता को तीन साल किया है।
वहीं खाद्य सुरक्षा में नए नामों को जोडऩे को लेकर लम्बे समय से मांग उठ रही थी। बैठक में फैसला किया गया है कि नए साल में नए खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों के नाम जोड़े जाएंगे हालांकि फिलहाल तारीखों का एलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस जनवरी के पहले सप्ताह में इसको लेकर तारीखों का एलान हो सकता है।

भजनलाल सरकार की कैबिनेट के बड़े फैसले
-2025 में 1 लाख बेरोजगारों को नौकरी देगी भजनलाल सरकार
-आगामी 4 साल में 3 लाख नौकरियों का रखा गया टारगेट
-31 दिसंबर तक जिन्होंने केवाईसी नहीं कि उनके नाम हटेंगे
-खाद्य सुरक्षा योजना के नए लाभार्थी के नाम जोडऩे का फैसला
-परिनिन्दा दंड समाप्त करने का अनुमोदन
-समान पात्रता परीक्षा की वैधता 3 वर्ष की
-छात्रावास अधीक्षक के लिए पात्रता बदली
-अब समान पात्रता परीक्षा हर वर्ष देने की नही होगी आवश्यकता
-एक बार हुई परीक्षा का स्कोर कार्ड होगा तीन वर्ष
-पशुधन सहायकों के लिए पदनाम परिवर्तन का अनुमोदन हुआ
-पशुधन सहायक को 3 पदोन्नति मिलेगी
-पशुधन सहायक की पदनाम परिवर्तन पर लगी मुहर
-तीन बार पदोन्नती का भी मिलेगा मौका

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!