राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीएसएनएल ने अपनी सर्विस को अपग्रेड करने के दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही कमर्शियल तरीके से 4 जी सर्विस लॉन्च करने वाली है। वहीं, अगले साल जून में 5 जी सर्विस की भी घोषणा कर सकती है। हाल ही में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस ने अपनी कई अपकमिंग सर्विस को शोकेस किया था। कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपना नया लोगो और स्लोगन लॉन्च किया है। साथ ही, कंपनी ने 7 नई सर्विस भी पेश की है।
बीएसएनएलन ने 2000 के बाद अपने लोगो को बदल दिया है। साथ ही, स्लोगन को भी अब बदल दिया गया है। बीएसएनएल के लोगो में पहले नीले और लाल रंग का ऐरो था, जिसे अब उजले और हरे रंग का कर दिया गया है। वहीं, पहले के लोगो में ग्रे रंग का गोला था, जो अब पूरी तरह से बदल दिया गया है। लोगो का डिजाइन पहले की तरह ही रखा गया है। इसके बीच के गोले का रंग भगवा यानी केसरिया कर दिया गया है। साथ ही, गोले में भारत का मैप दिखेगा।
सरकार ने बीएसएनएनल के नए लोगो में भारत के झंडे के तीनों कलर का इस्तेमाल किया है। बीएसएनएल ने अपने पुराने स्लोगन कनेक्टिंग इंडिया को बदलकर कनेक्टिंग भारत कर दिया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी के नए लोगो का अनावरण किया।
Leave a Comment