एंड्रायड फोन यूजर हो जाएं सावधान
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एंड्रायड यूजर के लिए बड़ी जानकारी सामने आयी है। एक नए मालवेयर के जरिये ये स्कैमर्स पुरा फोन पर नजर रख सकते हैं और आपके बैंक,फोन सभी चीजों पर होने वाली एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं। दरअसल एंड्रायट फोन में नए मालवेयर होने की सूचना मिली है। ये मालवेयर यूजर्स के बैंक से आने वाले कॉल्स को सीधे स्कैमर्स के पास रीडायरेक्ट कर देता है।
बताया जा रहा है कि इस मालवेयर का नाम फ्री कॉ है और सबसे पहले 2022 में इसकी जानकारी दी थी। अब इसका नया वर्जन यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहा है।
ऐसे में जो भी यूजर एपीके फाइल के जरिये किसी ऐप को डाउनलोड़ करते है। उनके लिए सबसे ज्यादा खतरनाक हो सकता है। दरअसल प्ले स्टोर के बजाया सीधे इंटरनेट के जरिये डाउनलोड़ की जाने वाली ऐप के जरिये के मेलवेयर आपके फोन में आ सकता है। जिसके बाद पुरे फोन पर स्कैमर्स नजर रख सकते है और उसके हैंडल भी कर सकते हैं। ऐसे में एपीके फाइल ऐप को डाउनलोड़ करने से बचे ताकि आपकी जानकारी लिक ना हो।
Leave a Comment