मामूली कहासुनी के बाद समझाइश के दौरान भतीजे ने की चाची की हत्या

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पारिवारिक विवाद में हत्या कर देने का खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर जिले के रावला कस्बे के गांव 7 केएनडी में गुरुवार दोपहर का है। जहां पर मामूली कहासुनी के बाद हत्या कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार अर्शदीप सिंह सुबह अपने चचेरे भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान अर्शदीप ने उसे थप्पड़ मार दिए।

 

जब इस बात की जानकारी गुरचरण सिंह (अर्शदीप के चाचा) को मिली, तो वे अपनी पत्नी सर्वजीत कौर के साथ भतीजे अर्शदीप को समझाने उसके घर पहुंचे। इसी दौरान अर्शदीप ने गुस्से में आकर कसिए से अपनी चाची पर दो-तीन वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गईं। जिसके बाद महिला की मौत हो गयी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही घंटों में उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गांव में घटना के बाद मातम और दहशत का माहौल है।

 

घटना की सूचना मिलने पर रावला थाने के एसएचओ नवनीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को राउंडअप कर लिया। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!